Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 09 जुलाई -15 जुलाई 2023

Examtiper पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण 10 शीर्ष साप्ताहिक समाचार प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से चंद्रयान-3 मिशन, जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक, भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर आदि शामिल हैं.

Chandrayaan-3 मिशन सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च, मून ऑर्बिट की ओर बढ़ा स्पेसक्राफ्ट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपना पूरा ध्यान चंद्रमा पर बहुप्रतीक्षित चंद्रयान-3 मिशन पर केंद्रित कर रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में अपने इस अभूतपूर्व मिशन की लॉन्च तिथि की घोषणा की थी. यह चंद्रयान-2 का फॉलो-अप मिशन है. स्थानीय समय के अनुसार, चंद्रयान-3 मिशन को 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे लांच कर दिया गया. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करने का है. चंद्रयान-3 को GSLV MKIII या LVM3 रॉकेट द्वारा लांच किया गया. 

डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर की पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए है. 21 वर्षीय जायसवाल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक पूरा करते ही यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले भारतीय टीम के ओपनर के तौर पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके है. जायसवाल ने 215 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बन गए है.       

Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की क्या है वजह? जानें

दिल्ली में यमुना नदी अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर बह रही है. जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट कमेटी की एक बैठक बुलाई है. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल भी शामिल होंगे. पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली में हालात बिगड़ गए है. दिल्ली क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर 208.6 मीटर के पार पहुंच गया. दिल्ली के निचले इलाके जलमग्न हो गए है, अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो दिल्ली के अन्य रिहायशी इलाकों में भी पानी भर जायेगा.   

विश्व के पर्यटकों के पसंद के टॉप 10 शहरों में 2 भारतीय शहर शामिल

ट्रैवल प्लस लैज़र मैगज़ीन ने हाल ही में पर्यटन के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की है. इसमें भारत के दो शहरों को भी स्थान मिला है. ट्रैवल प्लस लैज़र मैगज़ीन ने अपने पाठकों की पसंद के आधार पर इस लिस्ट को जारी किया है. ट्रेवल प्लस लीजर द्वारा जारी फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की लिस्ट के अनुसार, राजस्थान का उदयपुर शहर दुनिया का दूसरा सबसे पंसदीदा शहर है. वहीं दूसरे भारतीय शहर की बात करें तो मुंबई को इस लिस्ट में दसवां स्थान मिला है.

50th GST Council Meeting: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट

जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को भी मंजूरी दी गई है. जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ जैसे आयोजनों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया है. जीएसटी काउंसिल ने सिनेमाहॉल में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती की है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को भी मंजूरी दी गई है. 

दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली सेनाएं कौनसी हैं?

दुनिया के देशों की रक्षा संबंधी जानकारी रखने वाली डेटा वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर के 2023 की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश है. इस लिस्ट में यूएसए टॉप पर है. दुनिया में सबसे शक्तिशाली सेना अमेरिका के पास है. इस रैंकिंग में यूएस के बाद रूस और चीन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में कमजोर सैन्य बल वाले देशों को भी शामिल किया गया है. भारत यूके और इटली जैसे यूरोपीय देशों से ऊपर है. इस रैंकिंग में 145 देशों को सूचीबद्ध किया गया है और प्रत्येक देश की साल-दर-साल रैंकिंग में बदलाव की तुलना भी की गई है. 

वर्ष 2030 तक 8.5 बिलियन हो जाएगी वैश्विक जनसंख्या, जानें क्या है पॉपुलेशन ट्रेंड 

World Population Day 2023: ग्लोबल लेवल पर प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसके माध्यम से विश्व जनसंख्या के प्रचलित अहम मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिलता है. इसके तहत महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, आर्थिक संकट और गरीबी से जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र का मकसद एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां प्रत्येक व्यक्ति के पास संभावनाओं और अवसरों से भरा एक उज्वल भविष्य हो. इसकी कल्पना सतत लक्ष्य 2030 के एजेंडे में भी की गयी है. 

चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में रिकॉर्ड वृद्धि 

इंडियन प्रीमियर लीग का स्टैंड-अलोन ब्रांड वैल्यू बढ़कर अब 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो 2022 में 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 80% अधिक है. वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी (Houlihan Lokey) ने अपने आईपीएल ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2023 में इस बात की पुष्टि की है. इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि 2021 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटन्स के प्रीमियम वैल्यूएशन (सामूहिक रूप से ₹12715 करोड़) के साथ आईपीएल में शामिल हुई थी.

मिलिए भारत की पहली AI न्यूज़ प्रेजेंटेटर ‘लिसा’ से, ओडिशा टेलीविजन ने किया लांच 

आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का उपयोग मानव के दैनिक जीवन में तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसकी एक मिसाल मीडिया इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. ओडिशा टेलीविज़न लिमिटेड ‘लिसा’ (Lisa) नाम से राज्य की पहली आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस न्यूज़ प्रेजेंटेटर को लांच किया है. भारत में इस तरह की पहल देश के विभिन्न मीडिया समूहों को भी प्रेरित करेगी. आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस मानव जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. साथ ही उसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है. ओडिशा टेलीविजन की इस पहल को इन नए बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.   

क्या है स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, जानें कैसे करता है यह काम

स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए रिकॉर्ड 16वीं बार लांच किया गया. फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लांच किया. स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया जा रहा है. स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने रविवार देर रात कंपनी के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को लांच किया. स्टारलिंक सैटेलाइट्स की यह लॉन्चिंग स्पेस कोस्ट की वर्ष की 34वीं लॉन्चिंग थी. स्पेसएक्स ने वर्ष 2019 में पहली बार स्टारलिंक सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग शुरू की थी.